नई दिल्ली, सितम्बर 29 -- गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (NBFC) द्वारा बांटे गए कर्ज में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। खासकर ग्रामीण और अर्ध-शहरी क्षेत्रों में ऑटो लोन और सोना गिरवी रखकर कर्ज लेने वाले सबसे अधिक बढ़े हैं। आरबीआई की मासिक रिपोर्ट में यह जानकारी सामने आई है। रिपोर्ट से पता चलता है कि एनबीएफसी द्वारा दिए कुल कर्ज में गोल्ड लोन की हिस्सेदारी 12.6 तक पहुंच गई है। वहीं, ऑटो लोन का हिस्सा 34.9 फीसदी है। वर्ष 2023 से 2024 के बीच एनबीएफसी द्वारा दिए गोल्ड लोन में 30 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी हुई है, जो इस वर्ष में भी जारी है। खास बात यह है कि ग्रामीण और अर्ध-शहरी बाजारों में सोना गिरवी रखकर कर्ज लेने में दोहरे अंक की वृद्धि हुई। इससे पता चलता है कि लोग अपनी जरूरतों के लिए सोना गिरवी रख रहे हैं। उन्हें लगाता है कि त्वरित पैसा हासिल करने...