नई दिल्ली, अप्रैल 25 -- एक और बैंक ग्राहकों पर बड़ी मुसीबत आ पड़ी है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बड़ा एक्शन लिया है। आरबीआई ने एक को-ऑपरेटिव बैंक का लाइसेंस कैंसिल करने का ऐलान कर दिया है। केन्द्रीय बैंक ने शुक्रवार को कहा कि उसने पंजाब के जालंधर स्थित इंपीरियल अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक का लाइसेंस कैंसिल कर दिया है। RBI के मुताबिक, बैंक के पास पर्याप्त पूंजी और कमाई की संभावनाएं नहीं हैं। पंजाब सरकार के सहकारी समितियों के रजिस्ट्रार से भी बैंक को बंद करने का आदेश जारी करने और बैंक के लिए एक लिक्विडेटर अपॉइंटेड करने का अनुरोध किया गया है।RBI ने क्या कहा? इंपीरियल अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक का लाइसेंस रद्द करने के कारणों को बताते हुए आरबीआई ने कहा कि बैंक का चालू रहना उसके डिपॉजिटर्स के हितों के लिए नुकसानदायक है। आरबीआई ने कहा, "अपनी मौजूदा वित्ती...