नई दिल्ली, अक्टूबर 3 -- दुनिया के दूसरे सबसे बड़े स्मार्टफोन मार्केट में लाखों लोग रोज स्मार्टफोन खरीदते और बदलते हैं, ऐसे में बड़ा तबका ऐसे लोगों का भी है जो EMI पर नया फोन खरीदते हैं। कई बार नया फोन खरीदने के लिए ग्राहकों को खास ऑफर्स और डिस्काउंट्स भी मिलता है और यूजर्स EMI पेमेंट बेहतर समझते हैं। हालांकि, EMI पर फोन खरीदने से जुड़े ट्रेंड की वजह से छोटे लोन पर डिफॉल्ट्स के मामले बढ़े हैं और अब RBI इसका तोड़ निकालने जा रहा है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) एक नया नियम लाने के बारे में सोच रहा है। नए प्रस्ताव में कहा गया है कि अगर कोई ग्राहक अपने EMI की किस्त देने से चूक जाएगा तो बैंक या फाइनेंस कंपनियां उसके फोन को रिमोटली लॉक कर सकेंगी। यानी अगर किस्त नहीं भरी तो फोन काम करना बंद कर देगा। RBI इस प्रोसेस के कानूनी और तकनीकी पहलुओं की भी जां...