नई दिल्ली, अक्टूबर 1 -- RBI MPC Policy Live: आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति (MPC) की बैठक 29 सितंबर से शुरू हुई थी और 1 अक्टूबर यानी इसके नतीजे आज घोषित हो रहे हैं। आरबीआई गवर्नर संजय मलहोत्रा ने एमपीसी के फैसलों के बारे में बताते हुए कहा कि सर्वसम्मति से रेपो रेट को अपरिवर्तित रखा गया है। यानी यह 5.5 पर्सेंट पर स्थिर रहेगा। यानी सस्ते लोन और ईएमआई के कम होने का अभी और इंतजार करना पड़ेगा। RBI MPC Policy Live: लिक्विडिटी एडजस्टमेंट फैसिलिटी (एलएएफ) के तहत स्टैंडिंग डिपॉजिट फैसिलिटी (एसडीएफ) दर 5.25 प्रतिशत पर अपरिवर्तित रही है, और मार्जिनल स्टैंडिंग फैसिलिटी (एमएसएफ) दर और बैंक दर 5.75 प्रतिशत पर बनी हुई है। RBI MPC Policy Live: आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा ने कहा, "अगस्त मौद्रिक नीति के बाद से विकास-मुद्रास्फीति की गतिशीलता बदल गई है। जीएसट...