नई दिल्ली, नवम्बर 11 -- रत्न शास्त्र के हिसाब से रत्नों में इतनी शक्ति होती है कि जिंदगी बदल जाती है। ग्रहों की स्थिति को सही स्थिति में लाने के लिए कुंडली के अनुकूल रत्न धारण करने से लाभ मिलता है। आज बात करेंगे मूंगा रत्न की। रत्न शास्त्र में मूंगा को काफी पावरफुल बताया गया है। तो चलिए जानते हैं कि आखिर मूंगा किन लोगों को पहनना चाहिए और किन्हें नहीं? साथ ही इसे पहनने के फायदे जानेंगे।मूंगा पहनने से फायदे मूंगा मंगल ग्रह को रिप्रेजेंट करता है। अगर कुंडली में मंगल ग्रह कमजोर होता है तो मूंगा पहनने से कई फायदे मिलते हैं। रत्नशास्त्र के मुताबिक मूंगा धारण करने से सेल्फ कॉन्फिडेंस खूब बढ़ता है। इसी के साथ व्यक्ति की निर्णय लेने की क्षमता काफी प्रभावित होती है। दिमाग में क्लैरिटी आती है और इससे इंसान सही फैसले लेने लगता है। खासकर कि स्टूडेंट्स...