नई दिल्ली, नवम्बर 28 -- Horoscope 29 November 2025, राशिफल 29 नवंबर 2025: ग्रह-नक्षत्रों की चाल के आधार पर राशिफल बनता है। हर एक राशि का एक स्वामी ग्रह जरूर होता है, जिसका प्रभाव उस राशि पर पड़ता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार 29 नवंबर का दिन कुछ राशि वालों के लिए बेहद शुभ रहने वाला है तो वहीं ये कुछ राशि के जातकों के लिए कम ठीक रहेगा। जानिए 29 नवंबर 2025 का दिन सभी राशियों के लिए क्या लेकर आ रहा है?मेष राशि पार्टनर की बातों को आज ध्यान से सुनने की कोशिश करें। ऑफिस में एक काम पूरा करने के बाद ही दूसरे काम पर ध्यान लगाएं। नहीं तो कन्फ्यूजन होगा और डेडलाइन पर काम खत्म नहीं होने से तनाव बढ़ेगा। पैसों की बचत जरूर करें। कुछ भी खरीददारी करने से पहले सोचें कि ये आपके लिए कितना काम आने वाला है। पैसों के मामले में खुद पर कंट्रोल करें।वृषभ राशि तनाव...