लखनऊ, जनवरी 23 -- उत्तर प्रदेश के लिए रणजी ट्रॉफी के नॉकआउट चरण में पहुंचने की उम्मीदें धुंधली पड़ती दिख रही हैं। अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में एलीट पूल के तहत झारखंड के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले के दूसरे दिन मेजबान टीम पूरी तरह बैकफुट पर नजर आई। झारखंड के विशाल 561 रनों के जवाब में उत्तर प्रदेश ने अपने शीर्षक्रम के तीन महत्वपूर्ण विकेट महज 32 रनों पर गंवा दिए हैं। मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को झारखंड ने गुरुवार के स्कोर एक विकेट पर 279 रन से आगे खेलना शुरू किया। शतकवीर शरणदीप सिंह अपने स्कोर में ज्यादा इजाफा नहीं कर सके और 139 रन के निजी स्कोर पर शिवम मावी का शिकार बने। हालांकि, उनके जाने के बाद भी यूपी के गेंदबाजों को कोई राहत नहीं मिली। दूसरे छोर पर आर्यमान सेन ने 75 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। इसके बाद कुमार कुशाग्र और कप्तान ...