नई दिल्ली, जून 13 -- Rana Naidu Season 2: नेटफ्लिक्स नेटफ्लिक्स की चर्चित क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज 'राणा नायडू' का दूसरा सीजन रिलीज हो गया है। इस बार मेकर्स ने दर्शकों के फीडबैक को गंभीरता से लेते हुए गालियों की मात्रा घटाई है, लेकिन एक्शन और ड्रामे का लेवल पहले से कहीं ऊपर कर दिया है। आइए जानते हैं, क्या यह नया सीजन पहले से बेहतर है या सिर्फ नाम का शोर है।सीरीज की कहानी (बिना स्पाॅइलर) राणा नायडू (राणा दग्गुबाती) का बेटा किडनैप हो जाता है, और राणा फिर से उसी अंधेरे और खतरनाक दुनिया में लौट आता है, जिससे वो दूर जाना चाहता था। इस बार कहानी में नए विलेन रऊफ मिर्जा (अर्जुन रामपाल) की एंट्री हुई है, जो राणा से भी खतरनाक है और राणा से पुराना बदला लेना चाहता है। सीरीज की कहानी गोवा से निकलकर मुंबई के अंडरवर्ल्ड, क्रिकेट, फिल्म इंडस्ट्री और राजनी...