नई दिल्ली, अप्रैल 2 -- इस साल भगवान राम का जन्मोत्सव बहुत खास होने वाला है। इस साल रामनवमी 6 अप्रैल 2025 में मनाई जाएगी और इस दिन सुकर्मा योग, रवि योग, रवि पुष्य योग, सर्वार्थ सिद्धि और पुष्य नक्षत्र का संयोग है। रविवार होने के कारण और रविपुष्य नक्षत्र के कारण इस बार रविपुष्य योग बन रहा है। इस लिए दान और पूजा का बहुत फल मिलेगा। इस साल अष्टमी तिथि 5 अप्रैल को शाम को 7.26 मिनट तक रहेगी और इसके बाद नवमी तिथि शुरू हो जाएगी। इसलिए उदया तिथि होने के कारण इस दिन अष्टमी तिथि और 6 अप्रैल को उदया तिथि में नवमी तिथि होने के कारण राम नवमी 6 अप्रैल को मनाई जाएगी।क्या है महत्व आपको बता दें कि राम नवमी पर भगवान राम का जन्म हुआ था। इस साल रामनवमी पर पूजा का समय दो घंटे 24 मिनट का है। सुबह 11.09 बजे से 1.40 मिनट तक पूजा और हवन किया जा सकता है। कहते हैं कि...