नई दिल्ली, जुलाई 14 -- मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम के नाम से जुड़ा द्वादश ज्योतिर्लिंग में से एक रामेश्वरम ज्योतिर्लिंग का नाम। यह तमिलनाडु के रामनाथपुरम जिले में स्थित है। इसे चारधाम यात्रा में भी एक माना जाता है। जिस तरह उत्तर भारत में काशी का स्थान है, वही दक्षिण में रामेश्वर का स्थान माना जाता है। शिव महापुराण में इस ज्योतिर्लिंग की कहानी का वर्णन है। ऐसा कहा जाता है कि जो रामेश्वरम ज्योतिर्लिंग की पूजा कर लेता है, उसके सभी पाप खत्म हो जाते हैं। भगवान श्रीहरि विष्णुने अयोध्या के राजा दशरथ के घर उनके बेटे राम के रूप में अवतार लिया, जिससे वे रावण का संहार कर सकें। श्रीराम का विवाह राजा जनक की बेटी सीता से हुआ। भगवान राम ने अपनी माता कैकेयी के कारण 14 साल के वनवास गए। एक दिन वन में जब भगवान राम और सीत कुटिया में नहीं थे, तो रावण ने...