लखनऊ, मार्च 6 -- Ramadan 2025 Sehri-Iftar Time: माह-ए-रमजान का पांचवा रोजा आज यानी गुरुवार को है। रविवार को शुरू हुए रमजान के पवित्र महीने में रोजेदार भूख प्यास के बीच अल्लाह का शुक्र अदा कर रहे हैं। इस दौरान रोजेदार और रोजे न रख पाने वाले भी नमाज पढ़कर फर्ज अदा कर रहे हैं। मस्जिदों और दरगाहों पर सामूहिक रूप से इफ्तार हो रही है। माह-ए-रमज़ान का पांचवा रोजे की इफ्तार आज शाम दिन-छिपे होगी। रात में तरावीह की नमाज अदा की जाएगी। कुरआन-ए-पाक की तिलावत जारी है। नफ्ल नमाजें सलातुल तस्बीह, चाश्त, तहज्जुद, इशराक आदि पढ़ी जा रही हैं। नबी और आले नबी पर दरूदो-सलाम का नजराना पेश किया जा रहा है। मस्जिदों की सफें नौजवानों, बुजुर्गों और बच्चों से भरी नजर आ रही हैं। यह भी पढ़ें- होली और रमजान पर रहें अलर्ट, सीएम योगी ने अफसरों को दिए ये निर्देश महिलाएं घरों...