नई दिल्ली, मार्च 2 -- ईसाई धर्म का पालन करने वालों के लिए रमजान के महीने को सबसे पाक माह माना जाता है। इस साल भारत में 2 मार्च यानी आज से इसकी शुरुआत हो रही है। इबादत के इस महीने में रोजेदार सूर्योदय से सूर्यास्त तक खाना-पीना छोड़ देते हैं। पहले रोजे की खुशी में अपनों को शुभकामनाएं देना चाहते हैं, तो यहां से चुनें बेस्ट मैसेज 1) रमजान आया है, रमजान आया है, रहमतों और बरकतों का महीना आया है। लूट लो नेकियां जितना लूट सकते हो, पूरे एक साल में ये ऑफर का महीना आया है। रमजान मुबारक 2) मजान में हो जाएं सबकी मुराद पूरी, मिले सबको ढेरों खुशियां, और ना रहे कोई इच्छा अधूरी। रमजान मुबारक 3) कितनी जल्दी ये अरमान गुजर जाता है, प्यास लगती नहीं, इफ्तार गुजर जाता है। हम सब गुनाहगारों की मग़फिरत करे अल्लाह, इबादत होती नहीं और रमजान गुजर जाता है। रमजान मुबार...