नई दिल्ली, अक्टूबर 15 -- कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी को रमा एकादशी कहते हैं। ऐसा कहा जाता है कि दशमी युक्त एकादशी नहीं रखनी चाहिए। एकादशी इसलिए जिस दिन पूर्ण एकादशी मिल रही हो वहीं रखना उत्तम माना जाता है। स्कंदपुराण में इसका वर्णन किया गया है। एकादशी के दिन व्रत रखें और द्वादशी के दिन पारणकरें। ऐसा कहा जाता है कि जो द्वादशी त्रयोदशी युक्त होती है वो शुभ मानी जाती है। इस दिन पारण करना भी उत्तम रहता है। इसलिए रमा एकादशी शुक्रवार, 17 अक्टूबर, 2025 को रखा जाएगा। दरअसल इस बार एकादशी तिथि 16 अक्टूबर, 2025 को सुबह 10:35 ए एम बजे शुरू हो रही है, वहीं एकादशी तिथि का समापन 17 अक्टूबर, 2025 को 11:12 ए एम पर होगा। ऐसे में 17 अक्टूबर को एकादशी का व्रत रखा जाएगा। इसका पारण18 अक्टूबर को किया जाएगा। रमा एकादशी पर क्या उपाय करेंरमा एकादशी पर खास ...