नई दिल्ली, जून 3 -- Ram Mandir Second Prana Pratishtha: राम मंदिर में द्वितीय प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन आज से शुरु हो गया है। श्रीराम जन्मभूमि में प्राण प्रतिष्ठा समारोह 3 जून से शुरू होकर 5 जून तक चलने वाला है। गंगा दशहरा के दिन 5 जून को स्थिर लग्न व अभीजित मुहूर्त में प्राण प्रतिष्ठा पूर्ण होगी। सरयू जल कलश यात्रा से धार्मिक अनुष्ठान की शुरुआत हुई। श्रीराम जन्मभूमि में राम दरबार समेत शेषावतार व परकोटे के छह मंदिरों के प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान के पहले सोमवार को सरयू तट से मातृ शक्ति के द्वारा भव्य कलश यात्रा श्रद्धापूर्वक निकाली गई। भगवान श्री राम के चरणों में सरयू का जल अर्पित किया गया। सरयू तट पर मंत्रोंचारण के साथ पूजन किया गया, जिसके बाद करीब 400 महिलाएं कलश से भरा जल लेकर राम मंदिर की ओर रवाना हुई। शंकराचार्य स्वामी विजयेन्द्र ने निक...