अयोध्या, जून 5 -- राम मंदिर में विराजमान रामलला की ही तरह प्रथम तल पर विराजित राजा राम और माता सीता का वैभव देखकर एक बार फिर दुनिया चमत्कृत होगी। यहां चल रहे प्राण प्रतिष्ठा के मुख्य पर्व पर राजा राम और उनके सभी पार्षद पूरे राजसी वैभव के साथ आमजन को दर्शन देंगे। भगवान का यह दर्शन प्राण प्रतिष्ठा के उपरांत मध्याह्न 12 बजे होने वाली महाआरती के समय प्राप्त होगा। इसका दूरदर्शन व अन्य सोशल मीडिया माध्यमों से सनातन प्रेमियों को मिलेगा। चूंकि राम मंदिर में बालक राम के अतिरिक्त बाकी सभी प्रतिष्ठित विग्रहों का नियमित दर्शन कराने को समय की प्रतीक्षा करनी होगी। फिलहाल भगवान के श्रृंगार के लिए बुधवार को राजा राम व माता सीता सहित सभी देव विग्रहों के लिए हीरा-मोती जड़ित स्वर्णाभूषणों को लाया गया। इसमें भगवान के किरीट-कुंडल व मुकुट से लेकर कंठाहार, बाजू...