नई दिल्ली, जुलाई 4 -- इस बार रक्षा बंधन पर यानी सावन के समापन पर नौ अगस्त को बुधादित्य योग के साथ श्रावण शुक्ल पूर्णिमा भी है। ऐसा कहा जाता है कि इस योग के बनने से नि‌वेश और खरीददारी में बहुत फल मिलता है। 9 अगस्त को रक्षाबंधन पर्व श्रावणी पूर्णिमा पर मनाया जाएगा। इस दिन सावन मास की पूर्णिमा रहेगी, श्रवण नक्षत्र, सौभाग्य योग, बव करण और मकर राशि में चंद्रमा के रहने से भी अच्छे योग बन रहे हैं। आपको बता दें कि इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं और उनकी दीर्घायु की कामना करती हैं। वहीं भाई अपनी बहनों को उपहार देते हैं और उनकी रक्षा करने का वचन देते हैं। इस साल रक्षाबंधन पर भद्रा नहीं रहेगी। इसलिए बहनें अपने भाईयों के पूरे दिन राखी बांध सकती हैं। इस साल रक्षाबंधन पर भद्रा का साया नहीं रहेगा। दरअसल भद्रा का राखी बांधने के समय पर खा...