नई दिल्ली, अगस्त 7 -- रक्षा बंधन का पर्व इस साल 9 अगस्त को मनाया जा रहा है। इस दिन राखी बांधने के लिए 7 घंटे का शुभ मुहूर्त मिल रहा है। 9 अगस्त को सुबह 5.30 मिनट से दोपहर 1.30 मिनट तक राखी बांध सकते हैं। इस साल ग्रहों की स्थिति ऐसी है कि राहु कुंभ राशि में हैं और शनि मीन राशि में हैं, ऐसे में शनि साढ़ेसाती वाली राशियों को रक्षा बंधन यानी सावन के आखिरी दिन ये उपाय करने चाहिए। दरअसल शनि साढ़ेसाती वाली राशियों को अचानक तनाव का सामना करना पड़ सकता है, असहमतियां बन सकती हैं और काम में देरी हो सकती है। इसलिए जानें मेष, कुभं और मीन राशियों को रक्षा बंधन पर क्या उपाय करने चाहिए। मेष राशि वालों को अचानक गुस्सा झेलना पड़ेगा। इसलिए इस दौरान किसी पारिवारिक विवाद में ना पड़ें। रक्षा बंधन पर लाल या नारंगी कलर की राखी पहनें और हनुमान जी की पूजा करें, हन...