नई दिल्ली, अगस्त 9 -- हर साल श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाता है। ज्योतिषविदों के अनुसार, इस साल रक्षाबंधन भद्रा मुक्त रहेगी। शनिवार को पूरे दिन रक्षा सूत्र बांधने के कई शुभ मुहूर्त के साथ विशेष शुभ संयोग ऐसे बन रहे हैं जो कई वर्षों बाद आए हैं।बहनें इन बातों का ध्यान रखें राखी बांधने का स्थान पूजा स्थल हो या पूर्वोत्तर दिशा का शुभ क्षेत्र पूजा की थाली में राखी, रोली, चावल, मिष्ठान, प्रज्ज्वलित दीपक, सुगंध, इत्र, धूप आदि रखें भाई अपना मुख पूर्व की तरफ रखें, केवल दायीं कलाई में ही राखी बंधवाएं मुट्ठी में फूल और हल्दी से रंगे पीले चावलों को अवश्य रखें बहन विजय तिलक लगा कर अक्षत को माथे पर सुशोभित करें राखी की तीन गांठें बांधना शुभ काफी शुभ माना जाता है भाई शुभ धनराशि और उपहार अपने हृदय से लगा कर अप...