नई दिल्ली, अगस्त 6 -- सनातन धर्म में रक्षाबंधन एक प्रमुख त्योहार है। श्रावण माह की पूर्णिमा तिथि के दिन बहन अपने भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधती है। यह पर्व भाई-बहन के आपसी प्रेम, विश्वास और स्नेह का प्रतीक है। इसमें बहनें अपने भाईयों की कलाई में राखी बांधती हैं और भाई उनकी रक्षा का वचन देते हैं। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार देवी लक्ष्मी ने सबसे पहले राजा बली को राखी बांधी थी और अपना भाई बनाया था। इस साल रक्षा बंधन का पूरा दिन राखी बंधवाने के लिए शुभ है। 9 अगस्त को सुबह 5.30 से दोपहर 1.23 बजे तक योग अति उत्तम है। इस दिन श्रवण नक्षत्र, सौभाग्य योग का मिलन भाई-बहन के रिश्ते को मधुर बनाएगा। इस साल भद्रा भी सुबह ही खत्म हो जाएगी। भद्रा के अलावा राहुकाल और पंचक के बारे में भी जान लेंरक्षाबंधन पर नहीं है भद्रा पंचांग के मुताबिक सावन की पूर्णिम...