नई दिल्ली, अगस्त 9 -- Raksha Bandhan 2025 Funny One Liners for Whatsapp and Instagram: आखिरकार वो दिन आ ही गया जिसका इंतजार हर भाई और बहन को होता है। आज सावन पूर्णिमा है यानी कि सावन का आखिरी दिन है। हर साल इसी दिन रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाता है। भाई-बहन की खट्टी-मीठी नोकझोंक तो हमेशा चलती रहती है और इसी से ये रिश्ता और भी प्यारा हो जाता है। ऐसे में अगर आप आज वाट्सऐप से लेकर इंस्टाग्राम पर अपने इस रिश्ते की क्यूट वाइब को बरकरार रखना चाहते हैं तो अपनी तस्वीरों को शेयर करते हुए कुछ फनी और क्यूट लाइन कैप्शन में डाल सकते हैं। नीचे कुछ ऐसे ही फनी और क्यूट मैसेज और वन लाइनर्स हैं जिसे पढ़ते ही आपके भाई के चेहरे पर स्माइल तो आ ही जाएगी। 1. प्यारे और दुनिया के बेस्ट भाई वादा है मेरा कि आज के बाद ज्यादा परेशान नहीं करूंगी। Happy Raksha Bandhan...