नई दिल्ली, जुलाई 17 -- रक्षाबंधन का पर्व बड़े ही धूम-धाम से मनाया जाता है। इस बार रक्षाबंधन में कई अदभुत संयोग बन रहे हैं। रक्षाबंधन भाई के प्रति बहन के असीम स्नेह और बहन के प्रति भाई के कर्तव्य को उजागर करने वाला त्योहार है। यह त्योहार भाई बहन के प्रेम का प्रतीक है। श्रावण शुक्ल पूर्णिमा को मनाये जाने वाले इस त्यौहार में बहन भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधती है और भाई बहन को आजीवन रक्षा का वचन देता है। बताया कि इस वर्ष रक्षाबंधन पर कई तरह के अदभुत व प्रभावकारी संयोग बन रहे हैं। रक्षाबंधन डेट- इस साल 9 अगस्त को रक्षाबंधन है। रक्षाबंधन 2025 शुभ मुहूर्त- सुबह 5 बजकर 47 मिनट से दोपहर 1 बजकर 24 मिनट तक , राखी बांधने के लिए बहुत अच्छा समय है। इसके अलावा शाम तक बिना कोई मुहूर्त देखें राखी बांध सकते हैं। नवपंचम योग बनेगा- इस साल रक्षाबंधन पर नवप...