नई दिल्ली, जुलाई 30 -- अगस्त का महीना कई सारे तीज-त्योहार लेकर आता है। अगले ही महीने रक्षाबंधन है। भाई-बहनों के अटूट प्रेम के प्रतीक राखी के त्योहार का इंतजार हर किसी को होता है। हर साल सावन महीने की पूर्णिमा तिथि पर रक्षाबंधन मनाया जाता है। जहां एक ओर बहनें रक्षा के प्रतीक राखी को बांधकर भाई की लंबी उम्र की कामना करती हैं और उन्हें हर बुरी नजर से बचाने के लिए दुआ मांगती हैं। वहीं भाई भी बहनों को उनकी रक्षा का वचन देते हैं। चलिए जानते हैं कि इस साल राखी कब है? राखी बांधने का शुभ मुहूर्त क्या है? राखी बंधवाते समय भाई को किस दिशा में बैठना चाहिए? साथ ही जानेंगे कि भाई को राखी बांधते वक्त बहनों को कौन सा मंत्र पढ़ना चाहिए? भाई की आरती क्यों उतारती हैं बहनें? हमारे यहां सदियों से आरती उतारने की परपंरा है। सनातन धर्म में हर विशेष काम के दौरान ...