नई दिल्ली, अगस्त 8 -- Happy Rakhi Best Wishes 2025: रक्षा बंधन या राखी का त्योहार हर साल सावन पूर्णिमा को मनाया जाता है। इस साल रक्षा बंधन 09 अगस्त, शनिवार को है। रक्षा बंधन के दिन बहनें शुभ मुहू्र्त में भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं। हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार, भद्राकाल में राखी बांधना अशुभ होता है। राखी बांधने के लिए शुभ मुहूर्त का विचार जरूरी है। राखी के पर्व को खास व यादगार बनाने के लिए भाई-बहन इस दिन एक-दूसरे को शुभकामना संदेश भी भेजते हैं। आप भी इन 10 चुनिंदा मैसेज से भेज सकते हैं रक्षा बंधन की बधाई। 1. कच्चे धागों की पक्की डोर है राखी खट्टी-मीठी शरारतों की होड़ है राखी भाई की लंबी दुआ है राखी बहन के पवित्र प्यार की प्रतीक है राखी रक्षा बंधन 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं। यह भी पढ़ें- कल रक्षा बंधन पर सुबह कितने बजे से शुरू होग...