नई दिल्ली, अगस्त 9 -- रक्षाबंधन 2025 का त्योहार सिर्फ रेशम के धागे से जुड़ा हुआ नहीं है। यह पर्व आस्था, प्रेम और विश्वास का प्रतीक है। इस साल राखी का त्योहार आज यानी 9 अगस्त को मनाया जा रहा है। बहनों ने रक्षाबंधन को खास बनाने के लिए मिठाई, कपड़े और उपहार कई दिन पहले से ही खरीदकर रख लिए होंगे। लेकिन इस त्योहार को खास बनाने के लिए एक और चीज की जरूरत पड़ती है, और वो है राखी की थाली। अगर आपने अभी तक पूजा के लिए राखी की थाली सजाकर तैयार नहीं किया है तो ये ईजी राखी थाली डेकोरेशन आइडियाज राखी की थाली को अलग और ट्रेंडी तरीके से सजाने में आपके काम आ सकते हैं। इन टिप्स को फॉलो करने से आप साधारण थाली को भी बेहद खूबसूरत तरीके से डेकोरेट कर सकते हैं। तो आइए बिना देर किए रक्षाबंधन के त्योहार को खास बनाने के लिए आइए जानते हैं पूजा के लिए कैसे सजाएं राखी...