नई दिल्ली, अगस्त 8 -- रक्षाबंधन का त्योहार हर साल श्रावण मास के पूर्णिमा को मनाया जाता है। इस साल रक्षा बंधन भद्रा मुक्त समय में मनाया जाएगा। काशी के पंचांग के अनुसार आज पूर्णिमा तिथि दोपहर में ही लग जाएगी। इसलिए उदया तिथि के कारण रक्षा बंधन का पर्व 9 अगस्त को मनाया जाएगा। श्रावण मास पूर्णिमा तिथि का शुभारंभ 8 अगस्त को दोपहर 1:40 मिनट पर होकर समापन 9 अगस्त को दोपहर 1:24 मिनट पर होगा l भद्रा 8 अगस्त को रात में 1:31 पर समाप्त हो रही है l इस तरह से इस वर्ष रक्षाबंधन पर भद्रा बाधक नहीं है l लेकिन इस दिन राहुकाल रहेगा। इसलिए कोशिश करें कि राहुकाल में राखी बांधने से बचें। राहुकाल रक्षाबंधन पर सुबह 9:07 मिनट से 10:47 तक रहेगा।इसलिए इस समय में राखी नहीं बांधनी चाहिए। राहुकाल , पंचक और भद्रा में क्यों नहीं बांधी जाती राखीकहा जाता है कि राहुकाल और ...