नई दिल्ली, नवम्बर 14 -- Rajpur Assembly Seat Result LIVE 2025: बक्सर जिले की एससी आरक्षित राजपुर विधानसभा सीट पर इस बार मुकाबला काफी रोमांचक हो गया है। यहां जेडीयू के संतोष कुमार निराला, जन सुराज पार्टी के धनंजय पासवान और कांग्रेस के विश्वनाथ राम आमने-सामने हैं, जिससे चुनावी तस्वीर और पेचीदा बन गई है। 2020 में कांग्रेस के विश्वनाथ राम ने संतोष निराला को हराकर यह सीट अपने नाम की थी। अब 2025 में दोनों दिग्गज फिर सीधे टकरा रहे हैं, जबकि जन सुराज पार्टी के मैदान में उतरने से मुकाबले में एक नया तीसरा पहलू जुड़ गया है। इस सीट पर वोटों की गिनती जारी है। भरोसेमंद और पल पल के अपडेट्स के लिए लाइव हिन्दुस्तान के साथ जुड़े रहें...01:05 Rajpur Assembly Seat Result LIVE 2025: राजपुर में 8वें राउंड की काउंटिंग पूरी, जेडीयू के संतोष निराला की बढ़त, विश्व...