जयपुर। पीटीआई, अप्रैल 9 -- राजस्थान समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में अप्रैल महीने में ही भीषम गर्मी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। राजस्थान में मंगलवार को सबसे अधिक तापमान बाड़मेर में 46.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 7.6 डिग्री ऊपर है। आज भी मौसम गर्म रहने की संभावना है |  मौसम विभाग के अनुसार, पिछले कुछ दिन से जैसलमेर, बाड़मेर, बीकानेर, चित्तौड़गढ़, कोटा जिलों में अधिकतम तापमान 44 से 46 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है। राज्य के बाकी हिस्सों में भी अधिकतम तापमान 42 से 44 डिग्री के बीच है और यह तापमान सामान्य से 3-8 डिग्री ऊपर है।  मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान में भीषण गर्मी का दौर अभी दो तीन दिन जारी रहेगा, हालांकि उसके बाद आंधी व हल्की बारिश से इसमें कुछ राहत मिल सकती है।कल से दो दिन राहत के आसार मौसम केंद्र जयपुर के अनुस...