जयपुर, मई 10 -- राजस्थान में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। बीते 24 घंटों के दौरान राज्य के कई हिस्सों में तेज बारिश और आंधी तूफान के चलते न केवल जनजीवन प्रभावित हुआ है, बल्कि तापमान में भी भारी गिरावट दर्ज की गई है। पश्चिमी विक्षोभ और स्थानीय मौसमीय प्रभावों के चलते प्रदेश के कई जिलों में शुक्रवार रात तेज हवाओं के साथ बारिश हुई, जिससे बरसाती नदी-नालों में पानी बढ़ गया है। इसके साथ ही तापमान में औसतन 5 से 6 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई है। इससे गर्मी से तो राहत जरूर मिली है, लेकिन साथ ही कई जगहों पर नुकसान की खबरें भी सामने आई हैं। राज्य के मौसम विभाग के अनुसार, आज 10 मई को राजस्थान के 30 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। जयपुर, कोटा, अलवर, अजमेर, भरतपुर, दौसा, टोंक, सीकर, झुंझुनूं, बाड़मेर, जोधपुर, नागौर, पाली सहित कई जिल...