नई दिल्ली, नवम्बर 13 -- Rajasthan University Exam Form: राजस्थान यूनिवर्सिटी से उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे हजारों छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण नोटिस जारी किया गया है। यूनिवर्सिटी ने परीक्षा वर्ष 2025-26 के लिए अंडरग्रेजुएट (UG) और पोस्ट-ग्रेजुएट(PG) के प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। अब विद्यार्थी 20 नवंबर, 2025 तक अपना आवेदन जमा कर सकते हैं। यह सुविधा बीए, बीएससी, बीकॉम, एमए और एमकॉम प्रथम सेमेस्टर के रेगुलर और प्राइवेट/नॉन- कॉलेजिएट दोनों तरह के विद्यार्थियों के लिए शुरू की गई है। परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि अंतिम तिथि को आगे बढ़ाने का फैसला छात्रों को पर्याप्त समय देने के उद्देश्य से किया गया है, ताकि कोई भी योग्य विद्यार्थी आवेदन करने से वंचित न रहे।प्राइवेट/नॉन- कॉलेजिएट छात्रों के लिए ...