जयपुर, मार्च 12 -- ABP Cvoter Lok Sabha Election Survey 2024: लोकसभा चुनाव में अब ज्यादा दिन नहीं बचे हैं। ऐसे में बीजेपी और कांग्रेस सहित अन्य राजनीतिक पार्टियों ने जोर-आजमाइश शुरू कर दी है। राजस्थान में विधानसभा चुनाव में जीत से बीजेपी उत्साहित है तो वहीं कांग्रेस के लिए एक बड़ी चुनौती है। वहीं इसी बीच लोकससभा चुनाव को लेकर ताजा सर्वे सामने आया है। यह सर्वे राजस्थान में कांग्रेस की टेंशन बढ़ाने वाला हो सकता है। वहीं बीजेपी के लिए यह खुशी देने वाले संकेत हैं। इस बीच एबीपी-सी वोटर ने लोगों के मूड को भांपने के लिए सर्वे किया है। इस ओपिनियन पोल में बताया गया है कि राजस्थान में बीजेपी एक बार फिर परचम लहरा सकती है।इसके मुताबिक, बीजेपी एक बार फिर क्लीन स्वीप कर सकती है। कांग्रेस के लिए खाता खोलना भी मुश्किल दिख रहा है। सर्वे के मुताबिक, लोकसभा...