नई दिल्ली, अगस्त 17 -- RSMSSB Patwari Exam Dress Code: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) की ओर से आज 17 अगस्त 2025 को राजस्थान पटवारी भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। परीक्षण का आयोजन दो शिफ्टों में होगा। पहली शिफ्ट का समय सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक निर्धारित किया गया है। वहीं, दूसरी शिफ्ट का समय दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक तय किया गया है। इस भर्ती प्रकिया के जरिए कुल 3705 पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। परीक्षा के लिए लगभग 6.78 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। अगर आप भी परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं तो अभी जरूरी गाइडलाइंस चेक कर लें ताकि परीक्षा केंद्र पर आपको किसी समस्या का सामना नहीं करना पड़े।1. एंट्री समय आरएसएमएसएसबी ने कहा है कि अभ्यर्थियों को परीक्षा शुरू होने के दो घंटे पहले एग्जाम सेंटर पर पहुंचना है। एग्जाम...