नई दिल्ली, दिसम्बर 16 -- IPL 2026 Auction में राजस्थान रॉयल्स ने स्पिनर रवि बिश्नोई को 7.2 करोड़ रुपये में खरीदा है। उसके पास पर्स में सिर्फ 16 करोड़ रुपये थे लेकिन उसका करीब आधा उसने बिश्नोई पर ही खर्च कर दिया। उसकी रणनीति अपने स्पिन गेंदबाजी विभाग को मजबूत करने की है।आईपीएल छोटी नीलामी 2026 में राजस्थान रॉयल्स के खरीदे खिलाड़ी रवि बिश्नोई- 7.2 करोड़ रुपयेIPL ऑक्शन 2026 में राजस्थान रॉयल्स बचा हुआ पर्स- 16.05 करोड़ रुपये कुल बचे हुए स्लॉट- 9 विदेशी खिलाड़ियों के बचे स्लॉट- 1 पंजाब किंग्स के पास विदेशी खिलाड़ियों की फौज है। अगर कोई विदेशी उनको ना भी मिले तो भी काम चल जाएगा, लेकिन ऑक्शन टेबल पर जब राजस्थान फ्रेंचाइजी होगी तो उनका एक ही फोकस होगा कि टॉप इंडियन प्लेयर्स और युवा खिलाड़ियों को खरीदा जाए। हालांकि, बिडिंग वार में आरआर नहीं फंसेग...