नई दिल्ली, दिसम्बर 16 -- IPL 2026 Auction में राजस्थान रॉयल्स की कुछ अलग रणनीति होगी। पिछले दो सीजन राजस्थान रॉयल्स के लिए अच्छे नहीं रहे। 2026 में नया कैप्टन भी राजस्थान की टीम को खोजना होगा। बड़ा नाम अब उनके पास नहीं है। किसी युवा खिलाड़ी पर ही कप्तानी के लिए आरआर को भरोसा करना होगा। ऑक्शन से पहले की स्ट्रेटिजी की बात करें तो राजस्थान रॉयल्स ने सिर्फ 16 प्लेयर ही रिटेन या ट्रेड के जरिए साथ रखे हैं। अभी 9 स्लॉट खाली हैं, जिनमें एक स्लॉट ओवरशीज प्लेयर के लिए है। मैनेजमेंट 16 दिसंबर को अबूधाबी में होने जा रहे मिनी ऑक्शन में भारतीय खिलाड़ियों पर ज्यादा फोकस करेगा। राजस्थान की फ्रेंचाइजी किस-किस पर दांव लगा सकती है? इसके बारे में हर एक अपडेट आपको यहां मिलती रहेगी।IPL ऑक्शन 2026 में राजस्थान रॉयल्स बचा हुआ पर्स- 16.05 करोड़ रुपये कुल बचे हुए ...