नई दिल्ली, दिसम्बर 16 -- Rajasthan Royals IPL Auction : IPL 2026 Auction में राजस्थान रॉयल्स ने स्पिनर रवि बिश्नोई के लिए खजाना खोला और उन्हें 7.2 करोड़ रुपये में खरीदा। इसके अलावा 8 और खिलाड़ी राजस्थान रॉयल्स ने खरीदे हैं, लेकिन एडम मिल्स को छोड़कर सभी की कीमत 1 करोड़ से कम की है। इनमें एक नाम विग्नेश पुथुर का है, जिन्हें 30 लाख रुपये में खरीदा है। इतनी ही रकम में राजस्थान रॉयल्स ने यश राज पुंजा को खरीदा है। 90 लाख रुपये राजस्थान रॉयल्स ने सुशांत मिश्रा पर खर्च किए हैं। 95 लाख रुपये में रवि सिंह को राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा है। आईपीएल छोटी नीलामी 2026 में राजस्थान रॉयल्स के खरीदे खिलाड़ी रवि बिश्नोई- 7.2 करोड़ रुपये (कैप्ड) सुशांत मिश्रा- 90 लाख (अनकैप्ड) विग्नेश पुथुर- 30 लाख (अनकैप्ड) यशराज पुंजा- 30 लाख (अनकैप्ड) रवि सिंह - 95 लाख (अनक...