नई दिल्ली, जून 9 -- राजस्थान प्री टीचर एजुकेशन टेस्ट (PTET) 2025 के एडमिट कार्ड जारी हो गए हैं, इस लिंक पर क्लिक करके आप एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। पीटीईटी एडमिट कार्ड डाउनलोड-https://ptetvmoukota2025.in/InTeGrated2025/getForMAdMit.php इस साल पीटीईटी परीक्षा का आयोजन वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी (VMOU) करा रही है परीक्षा का आयोजन 15 जून 2025 को किया जाएगा। एडमिट कार्ड इस तरह से डाउनलोड किए जा सकते हैं। -राजस्थान PTET एग्जाम के एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें 1. पीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट ptetvmoukota2025.in पर जाएं। 2. होम पेज पर उपलब्ध 2 वर्षीय बी.एड प्रोग्राम या 4 वर्षीय बी.ए.बी.एड. / बी.एससी.बी.एड. प्रोग्राम लिंक पर क्लिक करें। 3. एक नया पेज खुलेगा, जहां उम्मीदवारों को पीटीईटी एडमिट कार्ड 2025 लिंक मिलेगा। 4. लिंक दबाएं और लॉगिन...