नई दिल्ली, मार्च 11 -- राजस्थान में चार वर्षीय बीएड कोर्स में दाखिले के लिए होने वाली राजस्थान प्री टीचर एजुकेशन टेस्ट (PTET) 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया स्थगित कर दी गई है। ऐसे में दो साल की बीएड में उम्मीदवार ज्यादा आवेदन करेंगे। ऐसे में इस साल पीटीईटी 2 साल के बीएड प्रोग्राम में उम्मीद से ज्यादा आवेदन आ सकते हैं। आपको बता दें कि पिछले सप्ताह पीटीईटी के लिए आवेदन शुरू हुए। इसके बाद PTET-2025 परीक्षा के माध्यम से चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीएबीएड एवं बीएससीबीएड ( कार्यक्रम हेतु आवेदन प्राप्त करने एवं अन्य सम्बन्धित प्रक्रियाओं को राज्य सरकार से अग्रिम आदेश प्राप्त होने तक स्थगित कर दिया गया है। ऐसे में अगर आवेदन शुरू नहीं हुए तो 2 साल की बीएड पीटीईटी में आवेदन की संख्या बढ़ सकती है। आपको बता दें कि पिछले साल 2023 में 5.1 लाख और 20...