नई दिल्ली, जून 24 -- Rajasthan PTET : वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी (VMOU) ने राजस्थान पीटीईटी परीक्षार्थियों को अपने फॉर्म में करेक्शन करने का मौका दिया है। पीटीईटी के 2 वर्षीय बीएड व चार वर्षीय बीएससी बीएड, बीए बीएड कोर्स के आवेदकों से प्राप्त निवेदनों के आधार पर पोर्टल को आवेदक के नाम, माता पिता के नाम में माइनर करेक्शन के लिए आज 24 जून से 26 जून 2025 तक खोला जाएगा। ये बदलाव 10वीं 12वीं की मार्कशीट या सर्टिफिकेट या अन्य सरकारी डॉक्यूमेंट्स के मुताबिक ही मान्य होंगे। नामों में पूरी तरह बदलाव मान्य नहीं होगा। फोटो व हस्ताक्षर में बदलाव केवल दोनों जगह फोटो / हस्ताक्षर अपलोड होने की स्थिति में मान्य होंगे। इस प्रकार की त्रुटि सुधार पीटीईटी कंट्रोल रूम द्वारा अंतिम सत्यापन के बाद ही मान्य होंगे। त्रुटि सुधार के लिए 200 रुपये फीस भी ऑनलाइन ...