नई दिल्ली, जून 9 -- Rajasthan PTET admit card out: शिक्षक बनने का सपना देख रहे हजारों उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है। वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी ने राजस्थान पीटीईटी (PTET) 2025 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 9 जून को आधिकारिक वेबसाइट ptetvmoukota2025.in पर जारी कर दिया है। इस साल परीक्षा राज्य के 41 जिलों में 8 जोन में आयोजित की जाएगी।परीक्षा 15 जून को एक ही पाली में होगी परीक्षा 2 साल की B.Ed और 4 साल की B.A.B.Ed./B.Sc.B.Ed. पाठ्यक्रमों के लिए यह परीक्षा 15 जून 2025 को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा एक ही पाली में होगी और राज्यभर के सभी ज़िलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।परीक्षा केंद्रों का जोनवार बंटवारा इस बार परीक्षा को व्यवस्थित तरीके से कराने के लिए 8 जोन बनाए गए हैं, जिसमें शामिल जिलों की सूची नीचे दी गई ह...