नई दिल्ली, जुलाई 25 -- Rajasthan PTET: राजस्थान पीटीईटी राउंड वन सीट अलॉटमेंट का रिजल्ट ptetvmoukota2025.in पर जारी कर दिया गया है। है। जिन स्टूडेंट्स ने दो वर्षीय बीएड और चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीएड कोर्स के लिए आवेदन किया था, वे अब अपनी सीट अलॉटमेंट ऑनलाइन ptetvmoukota2025.in पर चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको रोल नंबर काउंसलिंग आईडी और डेट ऑफ बर्थ डालकर पहले ऑफिशियल पोर्टल से अलॉटमेंट लैटर डाउनलोड करना होगा। राजस्थान पीटीईटी काउंसलिंग 2025 डेट्स रजिस्ट्रेशन और काउंसलिंग शुल्क भुगतान :5,000 रुपए 4 से 20 जुलाई 2025 कॉलेज सेलेक्शन प्रोसेस :17 से 21 जुलाई 2025 पहले राउंड की सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 25 जुलाई 2025 पहली काउंसलिंग के बाद फीस 22,000 रुपए- 25 से 29 जुलाई 2025 अलॉटमेंट किए गए कॉलेज में रिपोर्टिंग -25 से 29 जुलाई 2025PTET अलॉटमेंट रिजल्...