जयपुर, फरवरी 22 -- लोकसभा चुनाव से पहले जयपुर में राजस्थान भाजपा मुख्यालय में आज कोर कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर इस बैठक को काफी अहम माना जा रहा है। बैठक में मिशन 25 को लेकर चर्चा की गई। प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी की अध्यक्षता वाली इस बैठक के लिए कोर कमेटी के सभी सदस्यों को बुलाया गया। हालांकि, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे बैठक में नहीं पहुंची। इस बैठक में लोकसभा चुनाव के दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के दौरे और संगठन की संरचना सहित कई मुद्दों की रणनीति पर चर्चा हुई। नहीं आई पूर्व सीएम वसुंधरा राजे  लोकसभा चुनाव के लिहाज से कोर ग्रुप की अहम बैठक में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के अलावा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल, केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी, पूर्व नेता प्रति...