नई दिल्ली, मई 24 -- राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल के 10 हजार पदों पर निकली भर्ती के ऑनलाइन आवदेन में संशोधन एवं त्रुटि सुधार का अवसर दिया गया है। आगामी 26 मई से 30 मई तक निर्धारित शुल्क का भुगतान कर अभ्यर्थी अपने आवेदन में संशोधन कर सकेंगे। भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 मई 2025 है। अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड बिपिन कुमार पाण्डेय ने बताया कि पुलिस मुख्यालय द्वारा की विभिन्न जिला, यूनिट एवं बटालियन में कॉन्स्टेबल सामान्य, चालक, बैण्ड एवं पुलिस दूरसंचार के कांस्टेबल व चालक के 10,000 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए दिनांक 25 मई, 2025 तक योग्य अभ्यर्थियों से ऑनलाईन आमंत्रित किए गए है। एडीजी पाण्डेय ने बताया कि भर्ती के लिए जारी विज्ञप्ति अनुसार आवेदन पत्र भरे जाने की अन्तिम दिनांक से 05 दिवस तक भरे गये ऑनलाईन ...