नई दिल्ली, अगस्त 4 -- Rajasthan NEET UG Merit List : राजस्थान NEET 2025 काउंसलिंग का पहला पड़ाव अब छात्रों के लिए बड़ी राहत लेकर आया है। काउंसलिंग अथॉरिटीज़ ने 3 अगस्त को पहली प्रोविजनल मेरिट लिस्ट जारी कर दी है, जिसमें कुल 13,731 उम्मीदवारों का नाम शामिल किया गया है। यह लिस्ट 28 जुलाई से 2 अगस्त के बीच प्राप्त रजिस्ट्रेशनों के आधार पर तैयार की गई है। इस लिस्ट में 245वीं रैंक लाने वाले राघव गर्ग टॉप पर हैं। छात्र राजकीय वेबसाइट rajugneet2025.com पर जाकर "Provisional merit list (Combined) Round 1 - 03.08.2025" वाले लिंक पर क्लिक करके पूरी पीडीएफ फाइल डाउनलोड कर सकते हैं। इसमें उम्मीदवार अपना नाम या NEET 2025 रोल नंबर डालकर अपना मेरिट स्टेटस जांच सकते हैं।Rajasthan NEET UG Merit List में छात्रों की ये जानकारियां शामिल हैं -रजिस्ट्रेशन नंबरN...