नई दिल्ली, जुलाई 26 -- Rajasthan JET Result 2025: स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय (SKRAU) की ओर से राजस्थान ज्वाइंट एंट्रेंस टेस्ट (JET) परीक्षा 2025 का रिजल्ट 29 जुलाई 2025 को जारी किया जाएगा। पहले रिजल्ट की घोषणा 25 जुलाई 2025 को होने वाली थी। परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थी अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट jetskrau2025.com पर जाकर चेक कर सकेंगे। रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को अपना यूजरनेम और पासवर्ड डालकर लॉग इन करना होगा। परीक्षा का आयोजन 29 जून 2025 को किया गया था। परीक्षा का समय सुबह 11 बजे से दोपहर 1:10 बजे तक निर्धारित किया गया था। राजस्थान ज्वाइंट एंट्रेंस टेस्ट (JET) परीक्षा का आयोजन बी.एससी. (ऑनर्स) कृषि, बी.एस.सी. (ऑनर्स) बागवानी, बी.एससी. (ऑनर्स) वानिकी, बी.एससी. (ऑनर्स) खाद्य पोषण और आहार विज्ञान, बी.एस.सी. (ऑन...