नई दिल्ली, अप्रैल 4 -- Rajasthan Group D Vacancy 2025: प्रदेश के हजारों बेरोजगार युवाओं ने मांग मानते हुए राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती में राजस्थान के जीके का वेटेज बढ़ा दिया है। भर्ती परीक्षा में अब राजस्थान जीके का वेटेज 20 फीसदी से बढ़ाकर 41 फीसदी कर दिया गया है। परीक्षा में अब 120 में से 25 की बजाय 50 सवाल राजस्थान जीके से जुड़े आएंगे। गौरतलब है कि बीते कई दिनों से राजस्थान के बेरोजगार युवा क्लास IV भर्ती में राजस्थान के सामान्य ज्ञान (जीके) का वेटेज बढ़ाने की मांग कर रहे थे। इसको लेकर धरने-प्रदर्शनों के साथ ज्ञापन भी दिए गए। उन्होंने भर्तियों में राजस्थान के जीके का वेटेज 50 फीसदी से अधिक करने की मांग उठाई थी। उनका कहना था कि अगर ऐसा नहीं किया गया तो इनमें राज्य से बाहर के युवाओं को फायदा मिलेगा। प्रदेश...