नई दिल्ली, जून 14 -- Rajasthan BSTC Pre DElEd Result 2025 , predeledraj2025.in : राजस्थान बीएसटीसी प्री डीएलएड रिजल्ट predeledraj2025.in पर जारी कर दिया गया है। परीक्षार्थी रिजल्ट वीएमओयू प्री डीएलएड वेबसाइट predeledraj2025.in पर चेक कर सकते हैं। वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय ने प्री डीएलएड परीक्षा का रिजल्ट परीक्षा कराने के 13 दिन बाद जारी कर दिया। नतीजे शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने घोषित किए। पहले तीनों स्थान पर बेटियों का कब्जा रहा। सीकर की सीमा गोस्वामी ने किया टॉप। बाड़मेर की पूजा भाकर दूसरे और अजमेर की अनुप्रिया राठौड़ तीसरे स्थान पर रहीं।Direct Link बीएसटीसी प्री डीएलएड कोर्स प्रदेश में 33 जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान समेत 343 प्राइवेट कॉलेजों में चलाया जाता है। इसमें 25977 सीटें हैं। जबकि इस वर्ष बीएसटीसी प्री डीएलएड परीक्षा क...