नई दिल्ली, जून 26 -- Rajasthan BSTC Seat Allotment Result: राजस्थान में डीएलएड (डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन) कोर्सेज में एडमिशन लेने के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया चल रही है। काउंसलिंग के लिए उम्मीदवारों के आवेदन 23 जून 2025 तक स्वीकार किए गए थे। बीएसटीसी काउंसलिंग 2025 शेड्यूल के अनुसार, वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी (VMOU) की ओर से राजस्थान बीएसटीसी काउंसलिंग 2025 की पहली सीट अलॉटमेंट लिस्ट आज 26 जून 2025 को जारी की जाएगी। काउंसलिंग में शामिल अभ्यर्थी सीट अलॉटमेंट रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट predeledraj2025.in पर जाकर चेक कर सकेंगे। बीएसटीसी काउंसलिंग के जरिए प्रारंभिक शिक्षा में शिक्षक बनने के लिए जरूरी दो वर्षीय शिक्षा कोर्स (डीएलएड) में एडमिशन होगा। दो साल का डीएलएड कोर्स करने के बाद कैंडिडेट्स थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती (लेवल वन) में शामिल...