नई दिल्ली, अक्टूबर 18 -- RSMSSB Rajasthan 4th Grade Answer Key : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के चेयरमैन आलोक राज ने कहा है कि क्लास-IV भर्ती परीक्षा की आंसर-की पर ऑब्जेक्शन दर्ज कराने की तिथि दिवाली के बाद जारी होगी। भर्ती परीक्षा परिणाम को लेकर उन्होंने कहा कि रिजल्ट को लेकर हमको बहुत जल्दी नहीं करनी चाहिए, इसी में इस भर्ती के अभ्यर्थियों का हित होगा। आपको बता दें कि आरएसएमएसएसबी ने शुक्रवार देर रात क्लास-IV भर्ती परीक्षा की आंसर-की जारी कर दी। अब वे उम्मीदवार जिन्होंने परीक्षा में भाग लिया था, वे उत्तर कुंजी डाउनलोड करके अपने अंकों की गणना कर सकेंगे। यदि उन्हें किसी प्रश्न के उत्तर पर आपत्ति हो, तो वे आपत्ति भी उठा सकेंगे। परीक्षा में उम्मीदवारों से 120 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे गए थे, जिनमें सामान्य हिंदी, अंग्रेजी, राजस्थान सामान्य ज्ञा...