नई दिल्ली, अक्टूबर 8 -- Rajasthan 4th grade exam : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी सीधी भर्ती 2024 के अभ्यर्थियों के अपने एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन करने का मौका दिया है। आरएसएमएसएसबी ने फॉर्म में करेक्शन करने की विंडो खोल दी है। चयन बोर्ड ने इसके लिए अभ्यर्थियों को 16 अक्टूबर तक की मोहलत दी है। बोर्ड ने नोटिस में कहा है कि ऑनलाइन आवेदन में अभ्यर्थी OTR में दर्ज सूचनाओं, फोटो, हस्ताक्षर एवं शैक्षणिक योग्यता के अतिरिक्त अन्य सूचनाओं में निर्धारित 300/-रू का शुल्क ऑनलाइन भुगतान कर संशोधन कर सकते हैं। इस दौरान अभ्यर्थी अपनी विभागों की प्राथमिकता क्रम में भी संशोधन कर सकेंगे। इसके बाद संशोधन का कोई आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। चयन बोर्ड ने कहा, 'अभ्यर्थी अपना ऑनलाइन आवेदन पत्र को पुनः ध्यान से देख लेंवें। विशेषकर श्रे...