नई दिल्ली, सितम्बर 12 -- Rain Alert, Weather Update 12 September: उत्तरी आंध्र प्रदेश और दक्षिण ओडिशा तट से दूर बंगाल की खाड़ी के पश्चिम मध्य और उससे सटे उत्तर पश्चिम में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। इसकी वजह से चार राज्यों में- 12 और 13 सितंबर को ओडिशा, तटीय आंध्र प्रदेश, 12-14 सितंबर को तेलंगाना, 13-15 सितंबर के दौरान महाराष्ट्र में भारी से बहुत भारी बारिश होगी। ऐसे में यहां रहने वाले लोगों को मूसलाधार बारिश की वजह से सावधान रहने की भी जरूरत है। वहीं, पूर्वोत्तर और उससे सटे पूर्वी भारत में बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी। 12-16 सितंबर के दौरान असम, मेघालय, 12-15 सितंबर के दौरान नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा में, 13-15 सितंबर के दौरान अरुणाचल प्रदेश, 13 को बिहार, 13 और 14 सितंबर को उप हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम में अलग-अलग ...