नई दिल्ली, फरवरी 21 -- Rain Alert, Weather Update 21 February: उत्तर भारत में गर्मी का दौर शुरू हो गया है। इस बीच, कई राज्यों में बरसात भी हो रही है। मौसम विभाग ने बताया है कि वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से जम्मू कश्मीर, लद्दाख में 25-27 फरवरी, हिमाचल प्रदेश में 26 और 27 फरवरी, उत्तराखंड में 27 फरवरी को बारिश होने जा रही है। वहीं, पूर्वोत्तर भारत में 22 और 23 फरवरी को आंधी तूफान, बारिश और ओले गिरने की चेतावनी है। इसके अलावा, एक नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस 24 फरवरी को आने वाला है, जिससे उत्तर पश्चिम भारत का मौसम बदलेगा और पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ में 26 और 27 फरवरी, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और पश्चिमी राजस्थान में 27 फरवरी को बारिश होगी। पिछले 24 घंटों के दौरान, मध्य प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, आंतरिक ओडिशा, पश्चिमी तट और पूर्वोत्तर भारत में कई स्थान...